सोनीपत: जियो फेसिंग हाजिरी के विरोध में एक घंटे का कार्य बहिष्कार
सोनीपत: मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ कर्मी


सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोकेशन आधारित

जियो फेसिंग हाजिरी प्रणाली के विरोध में सोमवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया गया।

सोनीपत सहित प्रदेश के सभी जिलों में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य

कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सोमवार को सिविल अस्पतालों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों

के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन और गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। कर्मचारियों

ने जियो फेंसिंग आधारित हाजिरी प्रणाली को निजता में सीधा दखल बताते हुए इसे तुरंत

बंद करने की मांग की।

सोनीपत में प्रदर्शनकारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर एकत्र

होकर जोरदार नारेबाज़ी की और कामकाज रोककर अपना विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों का कहना

है कि सरकार नए इस प्रणाली को लागू करने से पहले उनसे कोई विचार-विमर्श नहीं किया,

जिससे उनका आत्म सम्मान और अधिकार दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

प्रदर्शन में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अलावा

नर्सिंग अधिकारी संघ, दंत चिकित्सक संघ, प्रयोगशाला तकनीशियन संघ, मंत्रालयिक कर्मचारी

संघ और एनएचएम कर्मचारी संघ सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हुए। एसोसिएशन

के महासचिव सहदेव आर्य सांगवान ने बताया कि दो माह से मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों

को ज्ञापन देकर समस्या बताई जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना