श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को शिव मंदिरों में भक्तों का रेला
उप्र के प्रयागराज में पांडेश्वर महादेव मंदिर का छाया चित्र


प्रयागराज,04 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को प्रयागराज में बाढ़ के बावजूद शिव मंदिरों में देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सोमवार भोर से बम—बम भोलेनाथ के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पतित पावनी मां गंगा व यमुना उफान पर है। प्रयागराज का दश्वमेध घाट पर स्थित ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियां पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। इसके बावजूद बाबा भोले के भक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहें है। इसके अतिरिक्त नागवासुकी मंदिर, कोटेश्वर महादेव, ललितेश्वर महादेव, मनकामेश्वर महादेव, पांडेश्वर महादेव, फूटा हवन महादेव मंदिर, नरकेश्वर महादेव, तक्षक मंदिर, बेणी माधव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में सोमवार भोर से जलाभिषेक किया जा रहा है।

कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का रेला लगा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल