नारायणपुर पुलिस का थाना स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता सात अगस्त से
थाना स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 अगस्त से


नारायणपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिला पुलिस बल द्वारा अबूझमाड़ खेल उत्सव वॉलीबॉल प्रतियोगिता ओपन केटेगरी (पुरुष) का आयोजन किया गया है, जिसमें थाना स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सात से नौ अगस्त के बीच होगा । थानास्तर के विजेता टीम को पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा तथा थानास्तरीय विजेता टीम जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होगी एवं सभी प्रतिभागी टीम को एक-एक वॉलीबॉल प्रदान किये जाएंगे। खेल के दौरान खिलाड़ियों के लिए स्वल्‍पाहार एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी । इस दौरान जिलास्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 12 से 14 अगस्त तक खेला जायेगा । खिलाड़ियों के लिए नारायणपुर पुलिस द्वारा भोजन एवं आवास की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी। जिला स्तर पर खेल में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किये जायेंगे । इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 25 हजार रुपये एवं ट्राफी, द्वितीय ईनाम 15 हजार रुपये एवं ट्राफी, तृतीय इनाम 10 हजार रुपए एवं ट्राफी रखा गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे