धन्यवाद और हंगामे के बीच शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र
दिल्ली विधानसभा


नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव और हंगामे के बीच शुरू हो गया। दिल्ली विधानसभा को नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के माध्यम से समस्त कार्यवाही को डिजिटल करके पूर्णत पेपरलेस बनाने और सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का सत्ता और विपक्ष के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायकों ने प्रश्नकाल न होने पर सवाल उठाया। इसके साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर बधाई प्रस्ताव के दौरान आआपा विधायक संजीव झा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर संजीव झा की मांफी और शब्दों को वापस लेने की मांग की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संजीव झा को अपने शब्दों को वापस लेने को कहा, लेकिन वह नहीं मानें और आआपा विधायक हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने संजीव झा को मार्शल बुलाकर बाहर करने का आदेश दिया।

इससे पहले विधानसभा सत्र शुरू होने पर अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने सदस्यों को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 07 मई को शुरू किया गया। ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक रूप से निर्णायक और सफल रहा। भारत की सशस्त्र सेनाओं ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को लक्ष्य बनाते हुए उनको नेस्तनाबूत कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का बहुत कुशलता और संयम के साथ क्रियान्वयन हुआ, जिससे भारत की कुशल और मजबूत सैन्य क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा। इस अभियान ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत किसी भी आतंकी कार्रवाई को सहन नहीं करेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसी कड़ी में 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को श्रीनगर में मार गिराया गया। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे सदन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इस कार्रवाई में सम्मिलित सभी सेनाओं, सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सदन भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करता है और राष्ट्र की सेनाओं और सुरक्षा बलों के योगदान की सराहना करता है।

इस विषय पर मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने भी बधाई प्रस्ताव अपने विचार व्यक्त किए। अभय वर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर-पूछकर पर्यटकों की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के आकाओं का सफाया किया और ऑपरेशन महादेव के जरिए आतंकियों को ढेर किया। इस बीच आआपा विधायकों ने भारत से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की युद्धविराम की घोषणा का मुद्द उठाने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे को शांत कराया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और भाजपा विधायकों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेना को बधाई दी। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता बधाई देते हुए आआपा विधायक सजीव झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष ने संजीव झा को अपने शब्दों को वापस लेने को कहा, लेकिन वह नहीं मानें और आआपा विधायक हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने संजीव झा को मार्शल बुलाकर बाहर करने का आदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव