Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 4 अगस्त (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को विजय कॉलोनी वार्ड के अंतर्गत नीलकंठ विहार और दून विहार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव, क्षतिग्रस्त मार्गों और जल निकासी की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों के निर्माण कार्य को भी शीघ्रता से पूरा किया जाए। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की हर घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहते हुए राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर मंत्री ने दून विहार क्षेत्र में बारिश से प्रभावित लोगों को राहत स्वरूप तात्कालिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। इनमें सुनीता देवी और प्रमिला चौहान को 6500-6500 और चन्दन सिंह बिष्ट को 13 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल महामंत्री भावना चौधरी, संजय नौटियाल, दीपक बहुखंडी, कविता तड़ियाल, कुसुम रावत समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार