Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 04 अगस्त (हि. स.)। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने वाराणसी के बड़ा लालपुर रोड पर डंडूपुर क्षेत्र में सिक्स सेंसस मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री अनिल राजभर ने पारिवारिक रेस्टोरेंट उद्घाटन के अवसर पर कहा कि वाराणसी में दिन प्रतिदिन विकास होता जा रहा है। डंडूपुर क्षेत्र में उद्यमी अनूप सिंह बब्बू का यह नया रेस्टोरेंट विकास का ही एक आयाम है।
अनूप सिंह ने नवीन रेस्टोरेंट के संबंध में बताया कि सिक्स सेंसस मल्टीक्यूज़ीन एक पारिवारिक रेस्टोरेंट के रूप में बनारस के लोगों की सेवा में हाजिर है। इसे 90 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनाया गया है। इसमें मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल विद डाइनिंग, ग्रीन गार्डन, पब, बच्चों के लिए इनडोर गेम्स, शेड्स लाइटिंग और विशाल पार्किंग क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र