किन्नर का गला रेतकर हत्या
किन्नर का गला रेतकर हत्या


नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना दोपहर 1:32 बजे पुलिस को मिली, जब एक महिला पर चाकू से हमला किए जाने की पीसीआर कॉल पांडव नगर थाने में दर्ज हुई। जांच में यह स्थान मधु विहार थाना क्षेत्र में पाया गया। जिसके बाद इंस्पेक्टर मधु विहार मौके पर पहुंचे।

पुलिस को हसनपुर की ओर जाने वाले पुल के नीचे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जिसकी गर्दन तेजधार हथियार से रेता गया था। मृतक की पहचान करण उर्फ अन्नू (25) के रूप में हुई है। मृतक की लैंगिक पहचान किन्नर थी और वह पिछले 6–7 वर्षों से इस समुदाय से जुड़कर कार्य कर रहा था। वर्तमान में वह गांव चिल्ला में रह रहा था।

पुलिस ने मौके से एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि हत्या में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। जिसकी पहचान कर ली गई है। फिलहाल उसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस दोनों आरोपितों की भूमिका और हत्या के पीछे की वजह की गहराई से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी