Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खाचरौद, 4 अगस्त (हि.स)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद क्षेत्र में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं से हिंदू समाज का आक्रोश उसे समय फूट गया जब शहर की एक युवती के साथ फिर इस तरह की घटना हुई। जैसे ही शहर में सुबह खबर फैली की एक 20 वर्षीय युवती को एक मुस्लिम युवक भगा ले गया है। यह घटना आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में सैकड़ो शहर वासी सड़कों पर आ गए और सोमवार को खाचरौद अनिश्चितकालीन के लिए बंद का आह्वान कर दिया।
आंदोलनकारी ने रैली निकालकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निवेदन किया। व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए। इस तरह की घटनाओं के विरोध में दो दिन पूर्व ही और सर्व हिंदू समाज द्वारा थाने का घिराव कर एक ज्ञापन दिया गया था, लेकिन इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगने के बजाय और होने से हिंदू समाज का आक्रोश सड़कों पर आ गया । बंद क्यों सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया और तुरंत एएसपी मयूर खंडेलवाल खाचरोद पहुंचे, साथ ही एहतियात के तौर पर आसपास के पुलिस थाने का बल भी खाचरोद में तैनात किया गया है। शाम को सर्व समाज द्वारा एक बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है ।
गौरतलब है कि खाचरोद में गत एक माह में लव जिहाद की तीन घटनाएं हुई है। जिसको लेकर लोगों में प्रशासन के प्रति काफी विरोध है। आंदोलनकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर शक्ति से कार्रवाई नहीं की जा रही है जिस कारण इन के हौसले बुलंद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi