Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में चलाये जा रहे ऑनलाइन गिरदावरी अभियान का लाइव परीक्षण सोमवार को राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने किया। अजमेर तहसील के गगवाना एवं मोहामी में स्वयं कृषक के हाथों उन्हीं के मोबाइल पर राज किसान गिरदावरी एप के जरिए सफल गिरदावरी दर्ज कराई गई।
गगवाना के किसान पूनम चंद के खेत पर खसरा क्रमांक 1562 व खसरा क्रमांक 1563 पर अलग-अलग कृषि उपज की ऑनलाइन गिरदावरी की गई। इसी प्रकार मोहामी ग्राम के कृषक सीताराम के खेत पर खसरा नंबर 91 व खसरा नंबर 100 के कृषि उपज का ऑनलाइन गिरदावरी का सफल परीक्षण किया गया। इस दौरान कृषकों के मोबाइल पर राज किसान गिरदावरी एप के माध्यम से सूचनाएं दर्ज करने संबंधी तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी प्रदान करते हुए गिरदावरी दर्ज कराई तो वे इस सुविधा से बहुत प्रसन्न हुए।
निबंधक महावीर प्रसाद ने ऐप परीक्षण के दौरान किसान गिरदावरी ऐप का और सरलीकरण करने के लिये तकनीकी नॉडल अधिकारी (डिजिटल क्रॉप सर्वे) एवं संयुक्त निदेशक (सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग) को प्रदान किये ताकि अधिकाधिक कृषक बिना किसी अड़चन के गिरदावरी प्रक्रिया को स्वयं के स्तर से ही पूरा कर सकें।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंडल के अतिरिक्त निबंधक हेमंत स्वरूप माथुर, संयुक्त निदेशक (आइटी) सौरभ बामनिया, सहायक निदेशक पवन शर्मा, आइएलआर सुनील शर्मा एवं पटवारी दीपक चौधरी ने भी ऑनलाइन गिरदावरी लाइव परीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया ।
राज किसान माबाइल एप पर चंद मिनटों में ही खुद के हाथों गिरदावरी दर्ज करना बहुत शानदार व अनूठा अनुभव है। यह बहुत अच्छी व किसानों के हित वाली सुविधा है। मैं इसे भली भांति सीख कर और दूसरे किसानों को भी इसकी जानकारी दूंगा और जागरूक करूंगा। यह बात मोहामी के कृषक सीताराम के बेटे सूरज सिंह ने मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन गिरदावरी का अनुभव प्राप्त करने के बाद कही। उसने कहा कि उसके लिए यह बहुत रोचक व नया अनुभव है जब किसान को खुद से गिरदावरी करने का अवसर सरकार ने प्रदान किया है। सूरज ने स्वयं सारी सूचनाएं दर्ज की और फसल की फोटो भी ऐप पर ऑनलाइन अपलोड किया तो उसकी खुशी देखने लायक थी। सूरज ने एप उसकी मॉं को भी ऐप संचालन की जानकारी दी तो वे भी खुश हो उठीं। सूरज ने कहा कि इससे कृषक संबंधी कई समस्याओं का भी हल निकल जाएगा और सही व समय पर गिरदावरी होने से उन्हें सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ भी मिलेगा।
................................
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर