Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 4 अगस्त (हि.स.)। सावन की चौथी सोमवारी में झरनाकुंड से जल उठाकर लगभग एक लाख से अधिक की संख्या में भक्त शिव की धुन पर नाचते-गाते ध्वजाधारी धाम पहुंचे।
सुहाना मौसम और रिमझिम बूंदों के बीच शिव के गगनचुंबी नारों के साथ ध्वजाधारी धाम पहुंच भक्तों ने 777 सीढ़ियां चढ़कर बाबा का अभिषेक किया। नगर के धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में 26वां वर्ष पूरे होने पर निकली कांवर पदयात्रा ऐतिहासिक साबित हुई। झरनाकुंड से जल लेकर कांवरियों का जत्था सुबह चार बजे से निकलना शुरू हुआ। लगातार दोपहर तक रांची-पटना रोड स्थित ध्वजाधारी धाम पहुंचकर बाबा भोले शंकर पर जलाभिषेक किया।
पदयात्रा में बच्चे, बूढ़े नौजवान और महिलाओं में शिव भक्ति की जुनून देखने लायक थी। भक्त 15 किलोमीटर तक रास्ते में कष्ट झेलते हुए और बाबा का नाम लेते हुए भक्त चल रहे थे। कांवर पदयात्रा में झांकी में श्रद्धालु जीवंत शिव पार्वती के गीतों पर झूमते चल रहे थे। मोरियांवा, तिलैया बस्ती, चुटियारो, करमा और चाराडीह से भी अलग-अलग टोलियां झांकी के साथ पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के दौरान करीब आठ घंटे तक झुमरीतिलैया से कोडरमा तक पूरा रांची-पटना रोड महिला-पुरुष श्रद्धालुओं से पटा रहा। भीड़ के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीराम संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी, अरविद चौधरी, पियूष सिंह, विक्की केशरी, लखन सिंह, राहुल सिंह, बबलु सिंह, राकेश कपसिमें, मनोज साव, राजेश कपसिमे, सत्येंद्र सिन्हा, विशाल भदानी, सुजय सिंह, अमित कुमार, राजेश कपसीमे, प्रदीप कसेरा, सतेंद्र सिन्हा, नितिन मिश्रा, बसंत गुप्ता, ज्योति पहाड़ी, अरविंद एकघरा सहित मंडल के कई सदस्य लगे थे।
बनाए गए थे अस्थायी कंट्रोल रूम
कोडरमा ध्वजाधारी धाम में अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया था। कांवर पदयात्रा को लेकर डीसी ऋतुराज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी रवि जैन, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय सोनी, एसडीपीओ अनिल कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, नगर प्रशासक अंकित गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पदयात्रा पर स्वयं नजर बनाये हुए थे। पदयात्रा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी के बालक और बालिका कैडर मुस्तैद दिखे। पदयात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुबह पांच बजे के बाद से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर रोक लगाई। पदयात्रा में बढ़ती भीड़ की वजह से रांची पटना रोड घंटों जाम रहा।
कांवरियों के लिए पानी और मिठाई का वितरण
सावन के पवित्र महीने के आखिरी सोमवार में झरना कुंड से जल लेकर पैदल चलकर ध्वजाधारी पहाड़ तक जाने वाले कावरियों के लिए अहिवरण वंशज मोदी बर्णवाल ने जल और मिठाई की व्यवस्था की।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रवीण मोदी, सचिव चंदन कुमार बर्णवाल, राजेश मोदी, अजय बर्णवाल, सूर्योदय मोदी, पंकज बर्णवाल, बिनोद मोदी, शंभू बर्णवाल, लक्ष्मी बर्णवाल, सुषमा सुमन, चंद्र लता बर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर