चम्बा के भरमौर में भारी लैंडस्लाइड, एक दर्जन गांवों का दुनिया से संपर्क टूटा
भरमौर में भूस्खलन


शिमला, 04 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार कोहराम मचा रहा है। चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत बलोठ के सेरी उस्लाड गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस भारी भूस्खलन के कारण इस पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह से बाकी दुनिया से कट गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सेरी उस्लाड गांव में पिछले कई सालों से बार-बार लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों ने कई बार प्रशासन और सरकार को भी दी है। इसके बावजूद अभी तक न तो यहां कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और न ही विशेषज्ञों की टीम भेजी गई है।

ग्राम पंचायत बलोठ के प्रधान देवराज ने बताया कि इस ताजा लैंडस्लाइड से अब नीचे बसे आधा दर्जन गांवों पर भी खतरा मंडरा रहा है। प्रधान ने प्रशासन से तुरंत स्थिति का जायजा लेने और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।

स्थानीय लोगों में बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड को लेकर डर का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन और सरकार इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जल्द कोई ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य में बड़ा हादसा न हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा