पर्यटक अब तीन दिन नहीं देख पाएंगे किशनबाग और स्वर्ण जयंती पार्क
जेडीए


जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। बारिश के बाद जलभराव और खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जयपुरवासी जूझ रहे है। बारिश के चलते किशनबाग परियोजना अैर स्वर्ण जयंती पार्क में पानी भर गया। ऐसे में अब पर्यटक आगामी तीन दिन इन दोनों परियोजनाओं को नहीं निहार पाएंगे।

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जलभराव को ध्यान में रखकर पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन दोनों पार्कों को आगामी तीन दिवस तक बंद किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश