शहीद भुवनेश्वर डोगरा स्टेडियम देहरा में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
शहीद भुवनेश्वर डोगरा स्टेडियम देहरा में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह


धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला के देहरा में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शहीद भुवनेश्वर डोगरा स्टेडियम देहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 11:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस ,होमगार्ड , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या व बाल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया