Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना पालमपुर के अधीन दो नशा तस्करों से 10.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पालमपुर पुलिस को यह कामयाबी पालमुपर में राम चौक राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालमपुर के पास मिली। पुलिस ने इस दौरान अमित मल्होत्रा पुत्र स्व राम मूर्ति निवासी वार्ड नम्बर 12, घुग्गर, नगर निगम पालमपुर, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व अक्षय कुमार पुत्र विशन दास निवासी वार्ड नम्बर-13, होल्टा टांडा, डाकखाना राजपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से 10.32 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला कांगड़ा पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गए आरोपी अमित मल्होत्रा और अक्षय कुमार दोनों ही एक अभ्यस्थ अपराधी हैं। जिन पर पहले ही अन्य मामले दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया