28 अगस्त को होने वाले कन्वेंशन को लेकर हुई बैठक, किसानों बागवानों के मुद्दों पर चर्चा
28 अगस्त को होने वाले कन्वेंशन को लेकर हुई बैठक, किसानों बागवानों के मुद्दों पर चर्चा


धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)।

हिमाचल में भूमिहीन और खेतिहर लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और विकास कार्यों की चपेट में आने वाले छोटे बड़े किसानों, बागवानों के पक्ष को मजबूत करने और उनके हितों की पैरवी के लिए हिमाचल किसान सभा ने सोमवार को धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया। हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला कांगड़ा किसान सभा इकाई की केंद्रीय बैठक में 28 अगस्त को बड़े स्तर पर किसानों की होने वाली कन्वेंशन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इस बाबत जानकारी साझा करते हुए डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कांगड़ा में चल रहे विकास कार्यों के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जिन लोगों की जमीनों का अधिग्रहण हो रहा है और अधिग्रहण हो चुका है और वो इन प्रोजेक्ट्स की बदौलत काफी प्रभावित हुए हैं उनके हितों की पैरवी को लेकर चर्चा हुई है।

डॉ कुलदीप ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में हाल फिलहाल ये देखने को मिला कि कई किसानों के साथ बेदखली हुई है जहां एक ओर उनके घरों की तालाबंदी हुई वहीं दूसरी ओर वार्डबंदी हो रही थी, तो कहीं हरे भरे सेब के बगीचों को काटा गया ये सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि बेदखली से संबंधी और नोतोड़ समेत जमीनों की तकसीमों का कार्य अभी भी पेंडिंग हैं। अदालतों में ये मामले लंबित हैं बावजूद इसके किसानों के साथ बेदखलियां हो रही हैं इन सबको लेकर कन्वेंशन में विस्तृत चर्चा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया