बारिश के चलते एचआरटीसी की 50 बस सेवाएं स्थगित और बीच रास्ते फंसी
बारिश के चलते एचआरटीसी की 50 बस सेवाएं स्थगित और बीच रास्ते फंसी


धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका सीधा असर परिवहन सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को धर्मशाला एचआरटीसी डिवीजन के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम की कुल 50 बस सेवाएं या तो स्थगित करनी पड़ीं या मार्ग में ही फंस गईं।

परिवहन विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को प्रदेशभर में कुल 778 बस सेवाएं निर्धारित थीं, जिनमें से 19 सेवाएं भारी बारिश के कारण पूरी तरह से रद्द कर दी गईं, जबकि 31 बसें रास्ते में ही फंस गईं। इस प्रकार कुल 50 सेवाएं प्रभावित हुईं। यूनिटवार स्थिति में धर्मशाला डिपो से 2 बसें रद्द हुईं, नगरोटा बगवां में 6 सेवाएं स्थगित और 7 मार्ग में फंसीं, पालमपुर में 2 बसें फंस गईं, पठानकोट में 1 सेवा रद्द और 8 बसें मार्ग में अटक गईं। वहीं बैजनाथ में 1 सेवा रद्द, चंबा में 10 सेवाएं रद्द, और जोगिंद्रनगर में 15 बसें मार्ग में फंसी रहीं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार अधिकतर सेवाएं सड़कों के अवरुद्ध होने, भूस्खलन और भारी जलभराव के कारण प्रभावित हुई हैं। प्रशासन द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और मार्गों के खुलते ही सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग व परिवहन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया