Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला सिटी में चरान खड्ड तथा कोतवाली में काली माता मंदिर के नजदीक नाले के चैनलाइजेशन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चरान में समृद्धि भवन के नजदीक खड्ड के चैनलाइजेशन के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जबकि काली माता मंदिर के नजदीक नाले के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।
सोमवार को स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पिंगल नाला के पास पर्यटन की दृष्टि से स्माल लेक तैयार करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इसमें युद्ध स्मारक की तरफ से आने वाले कूहल का पानी प्रयोग किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इस के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि शहर में सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से निजात दिलाने के लिए विभिन्न जगहों पर छोटे छोटे पार्किंग स्थल तथा वेंडिंग जोन भी चिह्न्ति करने के निर्देश दिए गए है इस के लिए ज्वाइंट इंसपेक्शन करने के लिए भी कहा गया है ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। बैठक में दाड़ी में ग्रामीण हाॅट को आरंभ करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ ही मैकलोडगंज से धर्मकोट के लिए यातायात को सुचारू बनाने पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया