Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 04 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कठघरे में खड़ा किया है। सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला से जारी प्रेस बयान में कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने देहरा को पानी के लिए 19 करोड़ जारी किए हैं, लेकिन राष्ट्रीय महत्व के प्रोजैक्ट धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 30 करोड़ अब तक जारी नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सीयू के नोर्थ कैंपस के लिए 30 करोड़ रुपए चाहिए। लाखों हिमाचलियों की जनभावनाएं इसके साथ हैं, लेकिन आज दिन तक यह पैसा जारी न करके हिमाचल और धर्मशाला की जनता से धोखा किया जा रहा है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू सिर्फ देहरा के सीएम बनकर रह गए हैं। अब वह नादौन को भी भूल चुके हैं। अब देहरा को जिला बनाने का प्रयास चल रहा है। इसपर हज़ारों करोड़ रुपए खर्च आएगा, लेकिन सीएम को क़र्ज़ में डूबे हिमाचल से कोई लेना देना नहीं है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। आने वाले समय में धर्मशाला में सुक्खू का काले झंडों से जनता स्वागत करेगी। सुधीर शर्मा ने कहा कि आपदा प्रभावितों को हिमाचल सरकार मदद नही कर पा रही है। मंडी में अपनी बात रखने पर मंत्री द्वारा उल्टे आपदा प्रभावितों पर एफआईआर की गई। जनता पर केस किए जा रहे हैं। यही नही, जनता और हिमाचल की आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी केस किए जा रहे हैं।
तो यूनियन टेरेटरी बन जाएगा हिमाचल
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालत बेहद खराब है। इसका एकमात्र कारण मुख्यमंत्री की सोच है। वित्तीय हालत ठीक नहीं हुई तो हिमाचल भी यूनियन टेरेटरी बनकर रह जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को रोकने का एकमात्र एजेंडा चला रहे हैं। वह सिर्फ देहरा के सीएम बनकर रह गए हैं, धर्मशाला की जनता अब काले झंडों से उनका स्वागत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया