जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त
जवाहर नवोदय विद्यालय का लोगो


मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई से बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गई। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने सोमवार को बताया कि आवेदन की आयु एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 तक होनी चाहिए। इस वर्ष कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी पात्र होंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल