Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
रांची, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस नेताओं ने शिबू सोरेन को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को जारी संयुक्त शोक संदेश में कहा कि शिबू सोरेन का जीवन सामाजिक न्याय, संघर्ष और आत्मसम्मान की एक जीवित मिसाल रहा है। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, शोषण, आदिवासी अधिकार और स्थानीय स्वशासन के लिए दशकों तक अथक संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान जब राज्य की अस्मिता खतरे में थी, तब शिबू सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले जनआंदोलन को दिशा दी। उनके नेतृत्व में गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित और किसान समुदाय को एक नई पहचान और संघर्ष का रास्ता मिला।
प्रभारी के राजू ने उन्हें झारखंड की आत्मा बताते हुए कहा कि उनका जाना झारखंड राज्य की क्षति है, लेकिन उनके विचार और सिद्धांत हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन एक आंदोलन है। संघर्ष से सत्ता तक पहुंकर भी ज़मीन से जुड़े रहना उनकी सबसे बड़ी विरासत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है और शोक-संतप्त परिजनों, समर्थकों और समस्त झारखंडवासियों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
शोक प्रकट करने वालों में पार्टी नेता राजेश ठाकुर, रविन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, संजय पांडे, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह, केदार पासवान, अभिलाष साहू और राजन वर्मा सहित कई अन्य शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak