Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। बारिश के बाद बिगड़े जयपुर के हालात को जानने के लिए सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन शहर के दौर पर निकले। खामियां मिलने पर सचिव ने अधिकारियों को फटकार लगाकर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने सोमवार को हैरिटेज एवं ग्रेटर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की स्थिति तथा जर्जर भवनों की पहचान एवं चिन्हांकन कार्यों की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जैन सचिवालय से प्रस्थान कर स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल, एम.आई. रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, हसनपुरा पुलिया, खातीपुरा, झोटवाड़ा रोड होते हुए ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में ग्रेनेड मार्ग, वैशाली नगर स्कीम, गौतम मार्ग ,विजय द्वार और गांधी पथ वेस्ट तक पहुंचे। उन्होंने इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नालों की स्थिति, सड़क किनारे कचरा निस्तारण, अतिक्रमण की स्थिति और सार्वजनिक उपयोग के स्थलों की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नालों की समुचित सफाई तत्काल सुनिश्चित की जाए ताकि जलभराव की स्थिति न बने। प्रत्येक दुकान के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य किया जाए और इसका पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर चिन्हित जर्जर भवनों को देखा गया और इन भवनों का अतिक्रमण हटाकर त्वरित विधिसम्मत ढंग से ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध तत्काल चालान जारी किए जाएं। इस निरीक्षण के दौरान सफाई में लापरवाही बरतने पर कुछ ढाबा संचालकों एवं दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना भी लगाया गया। स्वच्छता को लेकर जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त न करने की बात कहीं। इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक प्रतीक जुईकर, हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल, ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी सहित संबंधित क्षेत्र के उपायुक्त व अभियंता उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश