इंस्पेक्टर के बेटे ने लगाई फांसी, मौत
मृतक लड़के की फाइल फोटो


जौनपुर,04 अगस्त (हि.स.)। मछलीशहर कोतवाली थाना अंतर्गत कोटवा गांव निवासी युवक ने रविवार रात घर के अंदर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उक्त गांव निवासी घनश्याम गौतम अमरोहा जिले में पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर आरआई पद पर तैनात हैं। रविवार दोपहर उनका छोटा पुत्र अमित कुमार( 23) मछलीशहर आया था। रक्षा बंधन त्यौहार देखते हुए साथ में उसका बड़ा भाई अंकित, बड़ी बहन पुष्पा, माता भी थी। अमित चार बजे घर जाने की बात कहकर घर लौटआया और घर के अंदर रखे दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। देर रात परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो देखा उसका शव पंखे से लटक रहा था। अगल बगल के लोगों की मदद से परिजनों ने शव नीचे उतारा और सीएचसी लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह अमरोहा से लौटे मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में जानकारी लेने पर क्षेत्राधिकारी मछली शहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि लड़के ने कैसे आत्महत्या किया इसकी जांच पड़ताल किया जा रहा है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही करने के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव