सड़क हादसे में बच्चे की मौत, मां और दादी गंभीर
अस्पताल में भर्ती घायल


पूर्णिया, 4 अगस्त (हि.स.)। बलिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के कदवाबासा गांव में सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में सात महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतक बच्चा मधेपुरा जिला अंतर्गत मझौरा थाना क्षेत्र के जोतैली निवासी हिटलर पासवान का पुत्र डीएसपी कुमार (7 माह) है। हादसे में घायल बच्चे की मां डिम्पल देवी और दादी हीरोइन देवी है।

हिटलर पासवान ने बताया कि वह अपनी पत्नी और मां को बाइक से वरुणेश्वर स्थान पूजा के लिए जा रहे थे। कदवाबासा गांव के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डिम्पल देवी की गोद से मासूम बच्चा सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हिटलर पासवान को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को कदवाबासा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थाना के अवर निरीक्षक अरविंद राय और धनजी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है।

अवर निरीक्षक राय ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह