Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में एक स्थानीय होटल के सभागार में सावन मिलन धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान क्लब की सदस्यों ने हरे परिधान पहन कर सावन के मौसम की छंटा बिखेरी, जिससे वातावरण में हरियाली और उत्सव का रंग छा गया। कार्यक्रम की शुरुआत सावन के गीतों की मधुर प्रस्तुतियों से हुई। इसके बाद सभी सदस्यों ने मिलकर गीतों पर नृत्य कर सावन का स्वागत किया। इस समारोह में कई प्रकार के खेल खेले गए और जीतने वालों को पुरस्कार दिया गया।
फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता का दिया संदेश
कार्यक्रम में सदस्यों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता का संदेश दिया और आपसी स्नेह को मजबूत किया। समारोह में स्वादिष्ट नाश्ते का भी आनंद लिया गयाा। मौके पर क्लब की अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी प्रेम, सौहार्द्र एवं उत्सव धर्मिता को बढ़ावा देना था। सावन की हरियाली और मित्रता की मिठास ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया। मौके पर नमिता श्रॉफ, जेनिशा वडेरा, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरू साहनी, रेनू मेवाड़, शर्मिष्ठा दत्ता, अनुराधा श्रॉफ, दीपा वडेरा, मनबीर कौर, रंजू अग्रवाल, पिंकी पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश