जबलपुर : इंडिगो एयरलाइंस के विमान का टायर पंचर
डुमना एयरपोर्ट पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस का विमान हुआ पंचर


जबलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश में जबलपुर के डुमना हवाईअड्डे पर सोमवार को इंडिगो के विमान के उतरने के बाद पार्किंग के लिए जाते समय विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो गया।

मुंबई से करीब सवा दस बजे रवाना हुई इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-791 निर्धारित समय से चंद मिनट बाद पहले करीब 11.55 बजे जबलपुर पहुंची। विमान यात्रियों को उतारने के बाद एप्रान में खड़ा होने जा रहा था तभी विमान के टायर पंचर होने का पता चला। जिसके बाद से विमान डुमना हवाईअड्डे पर ही खड़ा रहा। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान की मरम्मत के लिए सामान दिल्ली से आने वाली उड़ान से मंगाया गया। दिल्ली से विमान की मरम्मत के लिए इंजीनियर भी पहुंचे।

इंडिगो की तरफ से भी इस 180 यात्रियों की क्षमता वाले एयरबस 320 विमान में तकनीकी खराबी आने की बात कही गयी है। सूत्रों के अनुसार विमान के टायर में कोई नुकीली धातु (कील नुमा) घुसी थी। सूत्रों ने मरम्मत का काम एक घंटे में पूरा होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके बाद विमान को वापस मुबंई की उड़ान के लिए तैयार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक