भारी बारिश के चलते जालौन में कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में 5-6 अगस्त काे अवकाश
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे


उरई, 4 अगस्त (हि.स.)। जनपद जालौन में लगातार जारी भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को जनपद के सभी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के लिए 5 और 6 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है।

यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों के विद्यालय इस आदेश का पालन करेंगे। जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में जनपद में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में के आदेश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा