Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को जगतपुरा जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। जगतपुरा जोन के वार्ड नंबर 120 के औचक निरीक्षण के दौरान 4 सफाई कर्मचारी बिना कारण बताए अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त ने मौके पर ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने खुले में कचरा फेंकने वाले 5 दोषी व्यक्तियों पर चालान के निर्देश दिए। आयुक्त ने दोषी व्यक्तियों को शहर की सफाई व्यवस्था में भागीदारी निभाने की भी समझाइश की। नगर निगम ग्रेटर द्वारा जुलाई माह में गंदगी फैलाने वाले 993 दोषी व्यक्तियों से 12 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
तय मापदंडों के अनुसार हूपर्स नहीं मिलने पर लगेगी पेनल्टी
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत चल रहे हूपर्स का भी निरीक्षण किया। जिसके तहत आयुक्त ने हूपर्स पर हैल्पर नहीं पाए जाने, निर्धारित वर्दी व पहचान कार्ड के साथ उपस्थित नहीं होने, रूटमैप नहीं लगाने, कबाड़ के बोरे लगे हुए पाए जाने, हैल्पर के कचरा बीनते पाए जाने पर, गाड़ी पर माइक नहीं लगाए पाए जाने सहित विभिन्न मापदंडों के पूरा नहीं किए जाने पर पेनल्टी लगाने के साथ व्यवस्थाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जगतपुरा जोन के वार्ड नंबर 120 स्थित खातीपुरा स्टेशन, मुहाना मंडी रोड का निरीक्षण कर डिवाइडर पर पड़े कचरे को साफ करने के निर्देश दिए। सीबीआई फाटक से गोनेर पुलिया तक निरीक्षण करने के दौरान आयुक्त ने थड़ी-ठेले वालों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण एवं गंदगी फैलाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल प्रभाव से चालान की कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाने तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
जोन उपायुक्त सोमवार को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए फील्ड में निकले। सभी जोन उपायुक्तों ने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को जांचा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश