Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी 3 अगस्त (हि.स.)। बीते रविवार की शाम महादेवा पुलिस चौकी के बगल स्थित हरिजन बस्ती गोबरहा में स्टूडियो की दुकान के जीने में विद्युत करंट प्रवाहित हो जाने के चलते उसकी चपेट में दो युवक बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया। वहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महादेवा में पुलिस चौकी के समीप हरिजन बस्ती गोबरहा में 35 वर्षीय संजय पुत्र नन्हे गौतम स्टूडियो की दुकान चलाते है। रविवार को अपराह्न 3 बजे जब वह अपनी दुकान के अंदर जा रहा था। तभी जीने में करंट उतर आने के चलते उसकी चपेट में आकर गिर गया। मौके पर मौजूद थाना मसौली के ग्राम गुलरिया निवासी उनका दोस्त 35 वर्षीय हौसला पुत्र दशरथ चौहान बचाने के लिए आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया जब तक अगल-बगल के दुकानदार दोनों लोगों को करंट के दायरे से हटाते तब तक दोनों युवक बेहोश हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस झूलसे युवकों को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे,व चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मृतको के पारिवार जनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सरकारी सहायता दिलाने को कहा। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल था। पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि दुकान में लगे पंखे के कटे तार के चलते विद्युत प्रवाहित हो जाने से यह हादसा हुआ है। जबकि मृतक संजय के परिजनों व आसपास के दुकानदारों का कहना है कि दुकान के समीप स्थित विद्युत पोल में करंट उतर आने के चलते यह घटना घटित हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी