शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार
एयरपोर्ट की तस्वीर


एयरपोर्ट की तस्वीर


वाहन की तस्वीर


रांची, 04 अगस्त (हि.स.)।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम दिल्ली से रांची लायागया। शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। एयरपोर्ट से लेकर मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास तक सड़क के दोनों ओर उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

झारखंड की राजधानी रांची की सड़कों पर शिबू सोरेन को श्रद्धाजलि देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सभी की आंखे नम थीं। रांची एयरपोर्ट पर राज्य के कोने-कोने से गुरुजी के चाहने वाले पहुंचे। गुरुजी के अंतिम दर्शन कर सभी भावुक हो गए। आम से लेकर खास तक सभी ने नम आंखों से गुरुजी को श्रद्धांजलि दी। उनके चाहने वाले के हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा हुआ था कि जब तक सूरज चांद रहेगा, गुरुजी शिबू सोरेन का नाम रहेगा। वहीं पूरा रास्ता वीर शिबू सोरेन अमर रहे के नारों से गूंजता रहा।

शिबू सोरेन के आवास के पास भी बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे। आदिवासी छात्रावास की छात्राएं सड़क के दोनों ओर गुरुजी के अंतिम दर्शन के लिए कतारबद्ध खड़ी रहीं। सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिबू सोरेन के आवास पर पहले से राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे।

गुरुजी का अंतिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में बड़का नाला के पास किया जाएगा। इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रांची स्थित पार्टी कार्यालय और विधानसभा में रखा जाएगा। फिर वहां से उनके पार्थिव शरीर को नेमरा ले जाया जाएगा।

शिबू सोरेन को मुखाग्नि उनके छोटे बेटे बंसत सोरेन देंगे। नेमरा गांव के मुखिया जीत लाल टूडू और दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने यह जानकारी दी। उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जोएल ओराम शामिल होंगे। वे सोमवार की देर शाम रांची पहुंचे हैं।

इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्य के मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक हेमलाल मुर्मू, निशात आलम, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुरेश पासवान, राजेश कच्छप, श्वेता सिंह, राम सूर्या मुंडा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, विकास सिंह मुंडा, ममता देवी, निरल पूर्ति, उमाकांत रजक सहित काफी संख्य़ा में नेता-कार्यकर्ता सहित आम लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे