Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आरोपित के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 10 आपराधिक मामलेफतेहाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत सीआईए स्टाफ रतिया एवं एवीटी स्टाफ की टीम द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लगभग 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी पीरावाली, जिला हिसार के रूप में हुई है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सीआईए रतिया प्रभारी उप निरीक्षक वेदपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर पंजाब से रतिया व बड़ोपल होते हुए गांव पीरांवाली में बेचने जा रहा है। आरोपित पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत धांगड़ पुल पर नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद आरोपित अपनी मोटरसाइकिल पर रतिया की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपित ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सरकारी वाहन से रास्ता रोककर काबू कर लिया। नियमों के अनुसार तलाशी लेने पर आरोपित के पास से करीब 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपित के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया युव गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी 5वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है और वह गांव अयाल्की में शादीशुदा है। आरोपित हेरोइन की तस्करी का कार्य अपने पंजाब निवासी अपने साथी के साथ मिलकर करता है, जिसकी पहचान कर ली गई है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस, चोरी, अनैतिक व्यापार, आबकारी अधिनियम के 10 मामले दर्ज हैं। यह मामले थाना शहर हिसार, थाना सदर हिसार, थाना सिविल लाइन्स हिसार में दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
---
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा