Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 04 अगस्त (हि.स.)। मंडी के गांधी भवन में मंडी जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री एवं हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर गांधी भवन में जिला काग्रेंस कमेटी मंडी की ओर से एक बैठक का आयोजन किया, बैठक की अध्यक्षता सदर काग्रेंस कमेटी के पूर्व प्रधान योगेष पटियाल ने की । जबकि जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर डा. परमार के के चित्र पर पुष्प भेंट किए गए।
इस अवसर पर चंपा ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण में डा. यशवंत सिंह परमार का अहम योगदान रहा है। उनका हिमाचल प्रदेश का अस्त्तिव लाने में और विकास की आधारशीला रखनें में महत्वपूर्ण योगदान रहा । उन्होंने कहा कि सन् 1952 में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 1956 से 1963 तक हिमाचल प्रदेश केंद्र शासित राज्य रहा। सन् 1963 में दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और 1977 तक मुख्यमंत्री रहें । एक नवंबर 1966 पंजाब के पहाड़ी इलाकों को मिलाकर विशाल हिमाचल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा 25 जनवरी 1971 को प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में भी डा. यशवंत सिंह परमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा