Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में आगरा नेशनल हाईवे स्थित टोल के निकट अचानक हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहे संविदा कर्मी की क्रेन का बूम गिरने से मौत हो गई। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिजली विभाग के एसडीओ राम मनोहर यादव ने बताया कि सफीलपुर बिजली घर पर तैनात कर्मचारी मनोज 18 साल से बिजली घर में संविदा कर्मी है। सोमवार को अचानक बड़ी लाइन में खराबी होने की वजह से वह लाइन ठीक करने गया। क्रेन से पेड़ छांटते समय अचानक बूम गिरने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मौत का यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
ग्राम खंडवा के प्रधान रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल