(संशोधित) हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे संविदा बिजलीकर्मी की क्रेन का बूम गिरने से हुई मौत
दंल हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे था बिजली कर्मी की क्रेन का बूम गिरने से हुई मौत की लाइव फुटेज।


--विभागीय कार्रवाई के बाद मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुआवजा देने का प्रावधान : चीफ इंजीनियर

--पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी क्षेत्र में आगरा नेशनल हाईवे स्थित टोल के निकट अचानक हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन की क्रेन का बूम गिरने से मौत हो गई। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक कर्मचारी विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रहा था। मामले में विभागीय कार्रवाई के बाद मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुआवजा देने का प्रावधान है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चीफ इंजीनियर प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्र बिलारी के सफीलपुर बिजली घर पर तैनात कर्मचारी मनोज पुत्र छोटे ग्राम खंडवा 18 साल से बिजली घर में संविदा कर्मी है। सोमवार को अचानक 33 केवीए की बड़ी लाइन में खराबी आ गई थी। विभाग की टीम जब लाइन सही करने गई तो विद्युत लाइन में पेड़ की झाड़ियां आ रही थी जिसको कटवाने के लिए क्रेन बुलाई गई थी। मनोज क्रेन से पेड़ छांट रहा था इसी दौरान अचानक क्रेन का बूम नीचे गिर गया और मनोज घायल हो गया। घायल बिजली कर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक मनोज के परिवार में कोहराम मच गया और उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल