Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 4 अगस्त (हि.स.)। देहरादून जनपद में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण दून शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जलभराव की सूचना मिलने पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को सामान्य करने का दावा किया है।
दून शहर में बारिश के कारण माता मंदिर रोड़ तिराहा, प्रिंस चौक, जोगीवाला लेन नंबर-चार और आईटीबीपी रोड पर जलभराव की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की क्यूआरटी ने त्वरित कार्रवाई करत पानी की निकासी की ।
अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि माता मंदिर रोड तिराहा पर नगर निगम ने पानी की निकासी की गई। वहीं प्रिंस चौक और जोगीवाला में स्मार्ट सिटी द्वारा हाई प्रेशर डी-वाटरिंग पंप से पानी की निकासी की गई।
जीएमस रोड होटल सनपार्क से आईटीबीपी रोड़ पर जलभराव होने पर सिंचाई विभाग द्वारा डीवाटरिंग पंप से पानी की निकासी की गई। जिला प्रशासन ने बल्लपुर चौक, पंडितवारी, सीमाद्वार, कैंट एरिया, प्रिंस चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड़, 06 नंबर पुलिया, रिस्पना, कैचमेंट, अधोईवाला, कांवली रोड़, चंद्रबनी, आईएसबीटी, बंगाली कोठी, बंजारावाला आरर्केडिया ग्रांट आदि क्षेत्रों में हाल ही में डी-वाटरिंग पंप स्थापित किए है।
डी-वाटरिंग पंप से बरसात के जमा पानी को प्रभावी तरीके से निकासी की जा रही है और जल भराव समस्या का त्वरित निस्तारण करने में मदद मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल