हेड कांस्टेबल एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हेड कांस्टेबल एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर के हेड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा को न्यायालय परिसर में एक हजार रुपये की रिश्वत की लेते गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी उदयपुर को महिला परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पति को गोवर्धन विलास थाने की पुलिस घर से पकड़ कर ले गई थी। वह अपने पति को छुड़वाने के लिए थाना गोवर्धन विलास गई थी। जहां उनके गांव के मुखिया भी अपने भाई को छुड़ाने के लिये आये हुए थे। उसने मुखिया को पुलिस वालों द्वारा उसके पति को थाने में बंद करने की जानकारी दी और उनसे अपने पति को छुड़ाने में मदद करने के लिये कहा। इस पर मुखिया ने थाने में सम्पर्क किया तो पता चला कि पीडिता का पति को पुलिस हैड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा ने कच्ची शराब के मुकदमे में बंद किया है। जबकि उसके पति के पास से कोई शराब बरामद नहीं हुई थी। मुखिया ने थाने में पुलिस हैड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा को पति को छोडने की बात की तो पुलिस हैड कांस्टेबल ने कहा कि फाईल उसके पास ही है और उसे कच्ची शराब के मुकदमे में बंद किया है। रविवार होने के चलते परिवादिया के पति को पेश करेंगे तो उसकी जमानत नहीं होगी। इसके लिए दो हजार रुपये दे दो तो उसके पति के साथ न तो मारपीट होगी और जल्द ही उसकी जमानत भी करवा देगे। जिस पर एसीबी उदयपुर द्वारा सत्यापन करवाया गया तो आरोपित पुलिस हैड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई तथा सत्यापन के दौरान पुलिस हैड कांस्टेबल संजय कुमार मीणा को न्यायालय परिसर में एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश