Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 4 अगस्त (हि.स.)। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह झारखंड ही नहीं, पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि गुरुजी झारखंड के निर्माता, आदिवासी समाज के पुरोधा और गरीबों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने न केवल झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया, बल्कि आदिवासी समाज को अंधकार से निकालकर अधिकार और आत्मसम्मान के उजाले की ओर ले गए।
इरफान अंसारी ने कहा कि गुरुजी उनके लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने बताया कि जब भी उनसे भेंट होती थी, वे मुझे गरीबों और वंचितों के हक में काम करने के लिए प्रेरित करते थे। स्नेहपूर्वक कहते थे, इरफान, अगर कभी किसी चीज़ की ज़रूरत हो तो निःसंकोच बताना। उनकी ये बातें और आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहेंगे।
मंत्री ने मरांगबुरू से प्रार्थना किया कि गुरुजी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकसंतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar