Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 4 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने सोमवार को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और गुरुजी की आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की।
डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि शिबू सोरेन संघर्षों से उपजे हुए जमीनी और जुझारू नेता थे। उन्होंने लोगों को चुनावों में भी शराब जैसे व्यसनों से दूर रहकर जीवन जीने की कला बताते थे। राय ने कहा कि वे झारखंड का दर्द बांटने वाले नेता थे। अलग राज्य गठन के बाद वे सभी झारखंडवासियों के साथ मिलकर झारखंड के विकास की बात करते थे। राज्य गठन के बाद वे झारखंड को विवादों से हटकर विकास के रास्ते पर ले जाना चाहते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak