गुरुग्राम: कारगिल शहीद के नाम पर सेक्टर-10 रोड बदहाल, नाले का भी बुरा हाल: पंकज डावर
गुरुग्राम में सेक्टर-10 व सेक्टर-37 के बीच रोड के नाले की बदहाली की तस्वीरें।


-मिलेनियम सिटी के बरसाती नालों की दयनीय हालत पर रोना आ रहा

-वर्षों से नालों की सफाई नहीं की, नालों को देखा तक नहीं गया

गुरुग्राम, 4 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि कारगिल युद्ध के पहले शहीद डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह के नाम से सडक़ का नामकरण जरूर कर दिया, लेकिन सडक़ की खराब हालत और सडक़ किनारे बने बरसाती नाले की सुध नहीं ली गई। नाला गंदगी, मिट्टी से अटा पड़ा है और टूटा पड़ा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही शहीद का सम्मान और यही शहर का विकास है।

पंकज डावर ने कहा कि ऐसी हालत आज से नहीं है बल्कि कई साल से है। सडक़ टूटी पड़ी है। जाम की स्थिति बनी रहती है। जब इस सडक़ का नामकरण कारगिल के पहले शहीद डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह के नाम पर किया गया। कुछ पैच वर्क करके इस काम को पूरा कर दिया गया। शहीद की वीरांगना डा. सुधा यादव भाजपा में बड़े ओहदे पर हैं। वे यहां की सांसद भी रह चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या शहीद को सम्मान देने के लिए एक अच्छी सडक़ उनके नाम से नहीं बनाई जा सकती। खांडसा चौक से लेकर सिटी बस डिपो तक बरसाती नाला बंद पड़ा है। कभी इसकी सफाई नहीं की गई। कभी इसकी टूट-फूट को ठीक नहीं किया गया। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पूरा टूट चुका है। कहने को यह सेक्टर-10 और सेक्टर-37 के सामने का रोड है, लेकिन सेक्टर जैसी कोई सुविधा इस रोड पर नजर नहीं आती।

पंकज डावर ने कहा कि इसी रोड पर भाजपा का जिला कार्यालय भी रह चुका है, इसके बावजूद इस रोड को दुरुस्त करने में शासन-प्रशासन ने कभी काम नहीं किया। सेक्टर-10 क्षेत्र में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व सांसद डा. सुधा यादव का निवास भी है। उन्हें भी शायद इस रोड की खराब हालत नजर नहीं आती। हर साल-छह महीने में इस सडक़ का क्षेत्र के सांसद अधिकारियों के साथ दौरा करते हैं। बड़ी-बड़ी बातें होती हैं। इस रोड से कब्जे हटाए हुए भी दो साल के करीब हो चुके हैं। इसके बाद भी इस सडक़ को बनाने का काम शुरू नहीं हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर