Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 4 अगस्त (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के चार पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत पर गुरुग्राम पुलिस में शोक की लहर है। जिला मुख्यालय पर मृतक पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक केस के सिलसिले में जा रही क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 की टीम की सरकारी गाड़ी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुंदेलखंंड एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर समेत दो की मौत हो गई व दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनकी गाड़ी मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-टॉली के साथ टकराई थी। गुरुग्राम पुलिस की ओर से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि पुलिस ने अपने कर्मठ, मेहनती, होनहार व ईमानदार पुलिस कर्मचारियों को खो दिया है। पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस सेवा में दिए गए उनके अमूल्य योगदान/बलिदान व उनकी निर्मल छवि को सदैव याद रखेगा। गुरुग्राम पुलिस इस दुख की घड़ी में तथा भविष्य में आने वाली प्रत्येक परिस्थिति में सदैव अपने पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर