हर घर तिरंगा अभियान-2025 की भव्य तैयारियाँ शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हर घर तिरंगा की बैठक करते जिलाधिकारी


जालौन, 4 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्यता और जन-सहभागिता के साथ मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बता दें कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, यह अभियान 02 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा प्रथम चरण में स्कूलों, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों की दीवारों को तिरंगा-प्रेरित कलाकृतियों से सजाया जाएगा और www.harghartiranga.com से डाउनलोड की गई प्रदर्शनी सामग्री को प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा। तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, राखी निर्माण कार्यशालाएँ और सैनिकों/पुलिसकर्मियों को आभार पत्र भेजने जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। बाज़ारों में तिरंगे के रंगों से सजावट की जाएगी। द्वितीय चरण में तिरंगा थीम पर भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा तिरंगा-आधारित उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा। HGT सेल्फी बूथ लगाकर नागरिकों को www.harghartiranga.com पर अपनी तिरंगा सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं, तृतीय चरण में सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। रात्रि में तिरंगा प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपदवासियों से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वतंत्रता दिवस को गौरवशाली बनाएँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा