गोष्ठी का आयोजन कर पर ब्लॉक वन कॉप कार्यक्रम की किसानों को दी जायेगी जानकारी
जिला उद्यान विभाग फतेहपुर को फोटो


फतेहपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को उद्यान विभाग द्वारा शासन द्वारा औद्यानिक विशिष्ट फसलों का चयन उत्पादन के साथ उपज के मूल्य संवर्धन, पैकिजिंग, विपणन, ब्रान्डिंग के उद्देश्य से उत्पादों को निर्यात योग्य बनाने किया जाना है। साथ ही वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी के लक्ष्य को प्राप्त करने व कृषकों की आय में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा पर ब्लॉक वन कॉप सप्ताह 04 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त तक मनाने के निर्देश दिये गये है।जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के लिए चयनित फसल के आधार पर विकास खण्डों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा जिसमें कृषकों, निर्यातकों, कृषक उत्पादन संगठन, कृषि विज्ञान, कृषि विभाग, मण्डी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पर ब्लॉक वन कॉप कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार