Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 04 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन सड़क पर आबिद बाबू पेट्रोल पंप के समीप पुलिस की दिवा गश्ती गाड़ी में ट्रैक्टर लोड ट्रक ने सोमवार को टक्कर मार दी,जिसमें सवार पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।गश्ती गाड़ी में फारबिसगंज थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शशिधर सिंह और अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे। पुलिस गाड़ी में टक्कर लगने से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की।हालांकि टक्कर के बाद गश्ती गाड़ी में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए।
दरअसल फारबिसगंज पटना बस स्टैंड के समीप सीताधार पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण फोरलेन सड़क पर कुछ दूरी के लिए रूट डायवर्ट किया गया है,जिसके कारण ट्रैक्टर लोड ट्रक अपने लेन में जा रही थी,जबकि रूट डायवर्ट के कारण पुलिस की दिवा गश्ती की गाड़ी विपरीत दिशा से गलत दिशा से आ रही थी।
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पटना बस स्टैंड के पास दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस की दिवा गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची थी। मामले के शांत हो जाने के बाद पुलिस गाड़ी वापस लौट रही थी,इसी क्रम में ट्रैक्टर लोड ट्रक ने गश्ती गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे में पुलिस अधिकारी समेत सभी सवार पुलिस बल के जवान सुरक्षित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर