फारबिसगंज में वैश्य समाज के साथ कांग्रेस का जनसंवाद
अररिया फोटो:वैश्य समाज का जनसंवाद कार्यक्रम


अररिया 04 अगस्त(हि.स.)। जदयू और भाजपा सरकार में फैले गुंडाराज में वैश्य समाज डरा हुआ है। राजधानी पटना तक में बड़े बड़े व्यवसायियों की दिनदहाड़े हत्या कर दी जा रही है।वैश्य समाज बिहार में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।फलस्वरूप विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज एकतरफा महागठबंधन को वोट देने का निर्णय कर चुका है।उक्त बातें फारबिसगंज छुआपट्टी में वैश्य समाज के साथ कांगड़े स्की जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम ने कही।

जनसंवाद में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि वैश्य समाज तभी खुशहाल रह सकता है,जब कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे।भाजपा और जदयू के शासन में पूरे सूबे में अराजकता का माहौल है।फलस्वरूप कारोबार करने वाले वैश्य समाज के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा और जदयू विधायक वैश्य समाज से वसूली कर रहे हैं,जो पैसा नहीं देता।उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी जा रही है।वहीं जीएसटी और ऑनलाइन मार्केट ने छोटे व्यवसायियों की कमर तोड़ दी गई है।महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वैश्य समाज को सुरक्षा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार का प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में सबसे कम है, जिसके चलते लोगों की क्रय क्षमता घटती गई है और इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि वैश्य समाज भाजपा सरकार में उपेक्षित रहे हैं। भाजपा इनका वोट लेती है और वोट लेने के बाद डरा कर इनका शोषण करने का काम करती है।उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए अपना योगदान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर