Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 4 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के काेंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव थाना पुलिस ने पांच वर्ष पूर्व गुम लड़की को खोज निकालने में सफलता पाई है। पुलिस ने आज सोमवार को बरामद लड़की को उसके परिजनों को सौप दिया है।
जिले के थाना फरसगांव में पीड़ित गंगाराम नेताम (उम्र 23 वर्ष) निवासी पुसापाल ने 3 सितंबर 2021 को थाना उपस्थित होकर गुम इंसान की सूचना दर्ज कराया कि पीड़ित की बहन भागवती नेताम (उम्र 20 वर्ष) जनवरी माह 2020 को घर से बिना बताये निकली थी। जो शाम रात तक वापस घर नहीं आने से आस पास एवं परिजनों के यहाँ पता तलाश किया गया। कहीं नहीं मिलने पर पीड़ित कीे रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में गुम इंसान क्रमांक 21/2021 तीन सितंबर 2021 को कायम कर पता तलाश में लिया गया।
फरसगांव थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में लगातार पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान गुम लड़की का सम्पर्क नम्बर मिलने से बात कर फरसगांव बस स्टेण्ड पर बुलाया गया। जहां पर बारीकी से पूछताछ में अपना नाम भागवती नेताम पिता स्व. अर्जुन नेताम निवासी पुसापाल का रहने वाली बताने पर उसके परिजन को थाना बुलाकर पहचान हेतु मिलवाया गया। कहां गई थी पुछने पर बतायी कि घुमने के लिए अपने सहेली के साथ राजस्थान जाना बताई वर्ष 2020, 2021 में कोरोना वायरस के कारण पुरे भारत में लॉक डाउन होने के कारण राजस्थान के जिला झुन्झुन ग्राम बासयाल में काम धाम कर रहना बताई है। जिसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। फरसगांव पुलिस द्वारा अब तक सबसे ज्यादा 10 गुम इंसान को आपरेशन तलाश के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खोज निकाला है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय सिन्दे, म. प्रधान आरक्षक 283 ममता ठाकुर, आरक्षक दीपक हलदार का याेगदान रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे