Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 4 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की 20 वर्षीय बी.एड. छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने के मामले में राज्य की क्राइम ब्रांच ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक छात्र और एक छात्र संगठन का पदाधिकारी शामिल हैं। इस तरह इस बहुचर्चित मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
रविवार देर रात गिरफ्तार किए गए आरोपिताें की पहचान ज्योति प्रकाश बिस्वाल, एफएम कॉलेज के छात्र और शुभ्र संबित नायक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राज्य संयुक्त सचिव, के रूप में की गई है।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। घटना के समय बिस्वाल ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की थी, जिसके दौरान वह भी झुलस गया था। इलाज के बाद उसे कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने पर गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले, सहदेवखुंटा पुलिस ने कॉलेज के शिक्षा विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू और प्राचार्य दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने अपने मृत्यु से पूर्व बयानों में विभागाध्यक्ष पर यौन प्रताड़ना और निजी लाभ के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए थे।
गौरतलब है कि पीड़िता, जो बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, ने 12 जुलाई को कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। गंभीर रूप से झुलसी हुई छात्रा को तत्काल एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां 14 जुलाई की रात को उसकी मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो