Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 04 अगस्त (हि.स.)। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा कठिन परिस्थितियों में भी लगातार कार्य किया जा रहा है। सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत पखरेर के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ में विद्युत पोल रस्सियों से खींचकर पहुंचाए जा रहे हैं, क्योंकि गांव तक न सड़क बची है और न ही पैदल रास्ता। डेजी से भराड़ की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है, लेकिन रास्ते न होने के कारण खड्डों के माध्यम से, बेहद कठिन और दुर्गम मार्गों से पोल खींचकर पहुंचाए जा रहे हैं। इस कार्य के तहत आठ विद्युत पोल इसी तरह रस्सियों के सहारे गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे।
विद्युत बहाली के इस प्रयास में कर्मचारियों और मजदूरों को 3 किलोमीटर का खतरनाक सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है।
कनिष्ठ अभियंता थुनाग जगदीश चंद, जिनकी देखरेख में यह कार्य चल रहा है, ने बताया कि भराड़ पहुंचना बेहद मुश्किल है, लेकिन टीम के प्रयासों से एक-एक पोल वहां पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसगांवमेंलगभग 60 परिवाररहतेहैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा