Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी में रोहनिया विधानसभा के मढ़ौली क्षेत्र में सोमवार की सुबह से अपराह्न तक “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क पर निकले भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने लोगों के साथ मिलकर सैकड़ों की संख्या में पौधों को लगाया। पौधरोपण और स्वच्छता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष ने रोहनिया के तिराहा चौराहा पर झाड़ू भी लगाई। इस अवसर पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौधे लगाकर की है। जिसे हम भाजपा कार्यकर्ता आगे बढ़ाते हुए प्रमुख स्थान चिन्हित कर वहां पर पौधे लगा रहे हैं। रोहनिया विधानसभा में अभी तक दो हजार से ऊपर पौधे लगाए जा चुके हैं। इस कार्य में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र