Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 04 अगस्त (हि. स.)। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के संस्थापक अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने हि.स. से वार्ता में बताया कि 21 सितंबर को वाराणसी में प्रसिद्ध पराड़कर भवन में पूर्वांचल के राजनीतिक प्रतिनिधियों का एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन की मुख्य जिम्मेदारी पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह को सौंपी गई है। साथ ही अरविंद सिंह को पूर्वांचल संयोजक भी नियुक्त कर दिया गया है।
अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रामकटोरा के समता भवन में एक बैठक कर रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान चलाने पर चर्चा हुई थी। रोजगार के विषय और सामाजिक प्रतिनिधित्व के प्रश्न पर बैठक में राजनीतिक आंदोलन करने का संकल्प लिया गया। अभियान में अति पिछड़ा, दलित, महिला और अल्पसंख्यक के लिए बजट की मांग उठाएंगे। रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई और विषय बिंदु को लेकर हम अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र