अमेरिकी टैरिफ पर छह महीने के लिए ईयू ने रोकी जवाबी कार्रवाई, ट्रंप से बनी अंतरिम सहमति
यूरोपीय संघ (ईयू)


ब्रसेल्स, 04 अगस्त (हि.स.)। यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में लागू की जाने वाली जवाबी कार्रवाई को छह महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाल ही में हुई एक अंतरिम समझ के बाद लिया गया है। ईयू आयोग के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हालांकि यह समझौता एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। मसलन, शराब जैसे उत्पादों पर टैरिफ दरें तय नहीं हो पाई हैं। ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह जारी कार्यकारी आदेश के तहत अधिकांश ईयू उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क तय किया गया है, लेकिन कारों और कार-पुर्जों को कोई छूट नहीं मिली है।

ईयू अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप के और भी कार्यकारी आदेश जल्द सामने आ सकते हैं, जिससे स्थिति और स्पष्ट होगी।

आयोग के प्रवक्ता ने कहा, “27 जुलाई को हुई सहमति के अनुरूप संयुक्त वक्तव्य को अंतिम रूप देने के लिए ईयू अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने 6 महीने के लिए अमेरिका के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई स्थगित करने की प्रक्रिया शुरू की है, जो 07 अगस्त से प्रभावी होने वाली थी।”

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय