Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिजवाही, गुरदहा व शिवनी में बने रपटों के ऊपर से बह रहा पानी हमीरपुर, 4 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो दिन से हो रही लगातार बरसात से नदी नाले उफान पर हैं। जिस पर संपर्क मार्गों में बने रपटों के ऊपर से पानी जा रहा है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ते से आने जाने के लिए रूट बनाए है।
एसडीएम करणवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में हो रही लगातार अतिवृष्टि एवं बांधों से छोड़े जा रहे अतिरिक्त पानी के कारण मौदहा तहसील क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली छोटी व बड़ी नदियों/नालों का जलस्तर बढ़ा गया है। क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को तहसील के ग्राम सिजवाही, गुरदहा व शिवनी में बने रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे इन रपटों से आवागमन रोक दिया गया है तथा आवागमन के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जा रहा है। मौदहा-सिसोलर मार्ग पर पढ़ोरी के पास चंद्रावल नदी पर बने रपटे पर पानी उतर गया है। जिससे आवागमन पूर्व की भांति चालू करा दिया गया है। ग्राम गढ़ा में भी चन्द्रावल नदी पर बने रपटे पर भी पानी ऊपर से बह रहा है। सतर्कता के दृष्टिगत आवागमन रोक दिया गया है। ग्राम गढ़ा के लोगों के लिए कैंथी धुंधपुर वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया है। ग्राम शिवनी के बगिया का डेरा पानी से घिर जाने के कारण प्रशासन द्वारा लगाई गई नाव से आवागमन किया जा रहा है। तहसील के ग्राम बहदीना अछपुरा डांडा को जाने वाले मार्ग, बेतवा नदी के जलस्तर बढ़ जाने से अवरुद्ध हो गया है। लोगों का आवागमन प्रशासन द्वारा लगाई गई नाव से कराया जा रहा है। वर्तमान में तहसील अन्तर्गत किसी भी ग्राम में बाढ़ से आबादी प्रभावित नहीं है। फिर भी सतर्कता बनाये रखने के लिए राजस्व विभाग के कार्मिकों द्वारा सतत निगरानी बरती जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा